यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती: लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही की भर्ती निकाली गई है.

इस भर्ती में उप निरीक्षक गोपनीय के लिए 268 पद, सहायक उप निरीक्षक (गोपनीय लिपिक वर्ग) में 449 पद, सहायक उप निरीक्षक (लेखा लिपिक वर्ग) में 204 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी.

बता दें कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा.

फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

फिजिकल टेस्ट में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के हाइट, वजन समेत कई शारीरिक माप चेक किए जाते हैं. पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि फुलाने पर 84 सेंटीमीटर माप होना जरूरी है. वहीं, पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर, जबकि महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमिटर का दौड़ पूरा करना होता है, जबकि महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमिटर दौड़ लगाना होता है.

इस भर्ती से जुड़ी अहम बातें

  • वैकेंसी को कैटेगरी वाइज देखें तो अनारक्षित वर्ग के लिए 114 सीटें, EWS के लिए 25, ओबीसी के लिए 71, एससी के लिए 54 और एसटी के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं.
  •  वहीं इस भर्ती के लिए आयुसीमा की बात करें तो 21 से 28 वर्ष है. वहीं एसी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए इस भर्ती में 5 साल की छूट दी गई है.
  • एजुकेशन – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT