कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन 8 महीने बाद जमानत पर जेल से रिहा

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) आठ महीने बाद जमानत मिलने के बाद गुरुवार को कानपुर जेल से रिहा हो गए. डीजीजीआई के अधिकारियों ने…

social share
google news

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) आठ महीने बाद जमानत मिलने के बाद गुरुवार को कानपुर जेल से रिहा हो गए. डीजीजीआई के अधिकारियों ने 22 दिसंबर, 2021 को कन्नौज और कानपुर में पीयूष के रिहाइशी और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी शुरू की जो 28 दिसंबर, 2021 तक जारी रहा था.

ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने जैन के परिसरों से 196.57 करोड़ रुपये नकदी के साथ ही 23 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसे बाद में राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया था. जैन को इस मामले में 26 दिसंबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया.

कानपुर जेल के अधीक्षक बिधु दत्त पांडे ने बताया, “पीयूष जैन को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के बाद जेल से रिहा किया गया था.” बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष कुमार जैन को एक सितंबर को जमानत दे दी थी.

माल एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने जैन के खिलाफ केंद्रीय माल एवं सेवाकर अधिनियम, 2017 के तहत अपराध के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज कराया था. न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने 10 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत की शर्त पर जैन की जमानत अर्जी मंजूर की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विशेष सीजेएम ने 10-10 लाख रुपये के दो-दो जमानतदार दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसे उनके परिवार के सदस्यों ने पूरा किया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी के कारण बीजेपी ने कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष को समाजवादी पार्टी (सपा) का ‘मित्र’ कहा था. लेकिन विपक्षी दल ने आरोप लगाया था कि जैन भाजपा से ताल्लुक रखते हैं.

इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर पूरा मामला विस्तार से देखें.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

इलाहाबाद HC से इत्र कारोबारी पीयूष जैन को मिली राहत, जैन के ठिकाने से मिले थे 196 करोड़ कैश

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT