बुलंदशहर: तलाकशुदा युवती की मिली लाश, सामने आई एकतरफा प्यार और उधार की ये कहानी
बुलंदशहर (Bulandshahar) में बीती 21 अगस्त को एक 24 वर्षीय तलाकशुदा युवती की लाश नाले के पास में मिला. शव मिलने से इलाके में हड़कंप…
ADVERTISEMENT
बुलंदशहर (Bulandshahar) में बीती 21 अगस्त को एक 24 वर्षीय तलाकशुदा युवती की लाश नाले के पास में मिला. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला के सिर और चेहरे पर ईंट से मारकर उसे छत से नीचे फेंका गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की चाची रानी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या (crime news) का मामला दर्ज कर लिया.
तहरीर और पूछताछ के अलावा मृतका के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस एक 14 साल के नाबालिग तक पहुंची. पुलिस के मुताबिक मृतका का मोबाइल नाबालिग के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतका से पड़ोस का ही 14 साल का नाबालिग एकतरफा पर करता था. इस बात को मृतका जानती थी. मृतका दूसरे युवकों से फोन पर बात करती थी जिसे नाबालिग नापंसद करता था.
उधार के पैसे का मामला भी
मृतका नाबालिग से 500 रुपए और एक गैस सिलेंडर उधार ली थी. जब भी नाबालिग उससे पैसे मांगता तो प्यार का हवाला देकर वो टाल देती थी. मृतका को ये बात पता थी कि नाबालिग उससे प्यार करता है और प्यार की बातें कहने पर वो मान जाएगा और पैसे नहीं लेगा. एक दिन नाबालिग ने फिर पैसे मांगे तो मृतका ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि नाबालिग ने उससे कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बात पर भड़का नाबालिग
एक दिन फिर उसने मृतका को किसी और युवक से फोन पर बात करते देखा. इसपर नाबालिग का खूल खौल गया. उसने 21 की रात को छत पर सो रही तलाकशुदा युवती के चेहरे पर ईंट से वार किया. इसके बाद मोबाइल चार्जर के केबिल से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने मृतका को छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद खुद नीचे आकर शव को खींचकर नाले के पास ले गया और मृतका का मोबाइल भी अपने पास रख लिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है.
फिरोजाबाद: हाथ में तख्ती लिए धरने पर बैठा दिव्यांग, बोला- मैं हत्या का आरोपी हूं, मुझे…
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT