देवरिया में 6 की हत्या मामले में दूसरे पक्ष की महिला बोली- पहले मेरे पति मारकर गाड़ रहे थे वे लोग
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार सुबह खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग समेत कुल 6 लोगों की हत्या हो गई. जमीनी विवाद के चलते देवरिया में 6 लोगों की बेहरहमी से की गई हत्या से पूरा प्रदेश दहल उठा.
ADVERTISEMENT
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार सुबह खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग समेत कुल 6 लोगों की हत्या हो गई. जमीनी विवाद के चलते देवरिया में 6 लोगों की बेहरहमी से की गई हत्या से पूरा प्रदेश दहल उठा. आपको बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे, उसकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी तथा बेटे गांधी की हत्या कर दी गई. वहीं इस बीच प्रेम यादव की पत्नी से यूपी तक ने खास बातचीत की. जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.
मृतक प्रेम यादव की पत्नी ने कहा, “फोन आया हमारे आदमी बोले कि चाय ले आओ तब तक वह बाइक चालू करके निकल गए. बदमाशों ने बुलाया था हमारे आदमी को मारने के लिए. जानकारी मिली होती ऐसे नहीं गए होते.”
मृतक प्रेम यादव की पत्नी के अनुसार, आरोपी उनके पति को मारने के बाद गड्ढे में दफन करना चाहते थे, लेकिन इतने में उनके ससुर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मृतक प्रेम यादव कभी झगड़ा नहीं करते थे और जमीनी विवाद के चलते सत्यप्रकाश दुबे की पत्नी उनकी पति को मरवाना चाहती थी.
सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.” मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में लिखा, ‘इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT