देवरिया में जिस परिवार के 5 लोगों को मारा गया उसके बचे एक बच्चे ने सुनाई रूह कंपा देने वाली कहानी
इंसान, इंसान का किस हद तक दुश्मन हो सकता है, इस बात का जीता जागता उदहारण सोमवार को देवरिया जिले में देखने को मिला. दरअसल, यहां जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
Deoria News: इंसान, इंसान का किस हद तक दुश्मन हो सकता है, इस बात का जीता जागता उदहारण सोमवार को देवरिया जिले में देखने को मिला. दरअसल, यहां जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर सीएम योगी ने दोषियों न बख्शे जाने के आदेश दिए, जबकि विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है. वहीं, इस घटना में जिस परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई, उस परिवार के एक सदस्य की जान बच गई. इस बीच मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश से यूपी तक ने एक्सक्यूसिव बातचीत की है. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या बताया.
आपको बता दें कि जब ये वारदात घटी, उस समय देवेश घर पर नहीं थे, इस वजह से शायद उनकी जान बच गई. यूपी से बातचीत में देवेश ने कहा, “मालूम यह चला रहा है कि मेरे भाई के साथ सुबह 6 बजे प्रेम यादव आए थे. बोले हमको सब हिस्सा मिल गया है, घर पर भी हिस्सा चाहिए. पापा बोले- कैसे दे देंगे? जब तुम्हारे नाम रहेगा, तब देंगे न हम. इस बात पर वह (प्रेम यादव) मारने लगे. वह मेरी बहन को बेइज्जत करने लगे, तो मेरे भाई ने उन्हें मार दिया.”
देवेश ने आगे बताया, “इसके बाद पूरे गांव वालों ने मेरे पिताजी को घेर लिया. और बोले घर से निकलों…तुम नहीं निकलोगे क्या? ऐसे निकलवाकर मरवा दिया. ये करीब 15 बीघा जमीन का विवाद था.”
किन-किन लोगों की हुई हत्या?
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) कुमार ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें एक पक्ष के पांच लोग और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद था, जिसे ज्ञान प्रकाश दुबे (सत्य प्रकाश दुबे के भाई) ने दूसरे पक्ष को दे दिया था और इसी बात को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने कहा, “अभी तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले में ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT