गाजियाबाद: 4 साल बाद मिला शव, पति को प्रेमी ने मारी थी गोली, पत्नी ने बाल्टी में रोपा खून!

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद (Ghaziabad News) में 4 साल पहले गायब हो गए एक शख्स का शव हत्या के आरोपी के घर की फर्श के नीचे मिला है. दरअसल पुलिस ने हर जगह छान मारा पर आरोपी और उसके घर तक नहीं पहुंच पाई. मामले में कुछ भी हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने एफआर लगा दिया. पर मृतक की बेटी चुप नहीं बैठी. 4 साल बाद कुछ नए इनपुट आने पर केस क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. फिर आरोपी के घर की फर्श तोड़ खुदाई की गई तो सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. मामले में पुलिस ने जो खुलासे का दावा किया है वो बेहद चौंकाने वाला है.

जिस शख्स की बेटी अपने पिता के गायब हो जाने के बाद पिछले 4 सालों से पुलिस थाने के चक्कर काट रही थी उसकी मां ही पूरे मामले की सूत्रधार निकली. आरोप है कि मृतक की पत्नी और पड़ोसी से प्रेम संबंध था. मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में कई बार देखा, जिससे विवाद होने लगा. इधर प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. प्रेमी ने गोली मारी और फर्श पर खून न गिरे इसके लिए पत्नी ने बाल्टी लगाकर पूरा खून रोप लिया. फिर दृश्यम फिल्म वाला दिमाग लगाकर आरोपी ने शव को अपने घर में दफनाकर उसपर फर्श बनवा दिया.

जानें पूरा मामला…

चंद्रवीर (46) 4 साल पहले अपने घर से लापता हो गया. उसके घरवाले उसको लगातार ढूंढ रहे थे. इसी क्रम में उसकी बेटी भी लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रही थी. सबूतों के अभाव में पुलिस लगभग केस बंद कर चुकी थी. पर बेटी हार नहीं मानी. उसी के चलते पुलिस को नई लीड मिली जिसपर काम करने के बाद पुलिस उस घर तक पहुंची जहां चंद्रवीर की लाश गड़ी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानें कैसे की गई हत्या

एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि लापता चंद्रवीर उर्फ पप्पू की पत्नी सविता का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले अरुण के साथ चल रहा था. चंद्रवीर शराब पीने का आदी था और सविता को अरुण के साथ कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देख चुका था. जिस कारण घर में विवाद की स्थिति रहती थी. सविता के साथ मारपीट भी किया करता था. जिसके बाद सविता और उसके प्रेमी अरुण ने अपने रास्ते के कांटे चंद्रवीर उर्फ पप्पू को हटाने के लिए खौफनाक प्लान बनाया.

वर्ष 2018 में सविता और अरुण ने योजनाबद्ध तरीके से चंद्रवीर को मारने की तैयारी कर ली. चंद्रवीर शराब पीकर घर में दाखिल हुआ. अरुण ने चंद्रवीर के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. खून फर्श पर न गिरे इसके लिए सविता ने बाल्टी लगाकर पूरा खून रोप लिया. इधर पुलिस को गुमराह करने और शव की पहचान छुपाने के के लिए उसका एक हाथ जिसमें कड़ा था, काटकर केमिकल फैक्ट्री के पास फेंक दिया.

घर में ही दफनाकर फर्श बनवा दिया

इधर आरोपी अरुण ने शव को अपने घर में दफना दिया. इसके लिए उसने पहले से तैयारी कर ली थी. गड्‌ढा खोद लिया था और लोगों से बताया था कि ये टॉयलेट के लिए खोदा गया है. इधर शव को दफनाने के बाद बाकायदा उसपर ईंट बिछाकर फर्श बनवा दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस को गुमराह करती रही पत्नी

इधर मृतक की पत्नी पुलिस के सामने अपने देवर पर शंका कर पुलिस की जांच को गुमराह करती रही. पुलिस उसके देवर के ईर्द-गिर्द जांच करती रही पर कुछ भी हाथ नहीं लगा. क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों की निशानदेही पर प्रेमी के घर मे दबा मृतक का शव भी बरामद कर लिया है. सबूत मिटाने में इस्तेमाल बाल्टी , मग्गा समेत हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है.

गाजियाबाद: प्रेमिका के पति की हत्या कर अपने घर में दफना दी लाश, 4 साल तक खोजती रही पुलिस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT