‘तुम्हारे लिए मैंने अपना धर्म तक बदलने…’, पिंकी गुप्ता ने लिव-इन पार्टनर साकिब के नाम पर आखिरी लेटर में कही थीं ये बातें
यूपी के गाजियाबाद जिले में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में एक युवती ने अपने कमरे के छत के पंखे से लटककर कथित तौर…
ADVERTISEMENT
यूपी के गाजियाबाद जिले में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में एक युवती ने अपने कमरे के छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. युवती की पहचान जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता के तौर पर हुई है. पिंकी गुप्ता, साकिब नामक युवक के साथ 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
अब जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता की मौत मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिंकी गुप्ता ने अपने लिव-इन पार्टनर साकिब के नाम एक आखिरी लेटर छोड़ा था, जो अब पुलिस के हाथ लगा है.
पुलिस को पिंकी के कमरे से एक लेटर मिला है. इसमें लिखा है- “मुझे खुद पर शर्म आती है. तुम्हारे लिए तुम से और खुद से लड़ रही थी. लोगों ने मुझे बहुत समझाया, लेकिन मुझे तुम्हारे आगे कुछ दिखाई न दिया. मैंने अपना धर्म तक बदलने की सोची. तुम्हारी हर चीज स्वीकार करने की सोची. ये सोचती रही कि कैसे भी ये बंदा मेरा हो जाए, लेकिन तुम फिर भी नहीं समझे. मुझसे अब ये सब बर्दाश्त नहीं होता… गुड बॉय साकिब ..आई लव यू.”
युवती चार साल से लिख रही थी डायरी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिंकी गुप्ता नाम की युवती ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को उसके कमरे से एक डायरी मिली जिसमें उसने अपने जीवन के पिछले चार साल की हर घटना के बारे में लिखा था. डायरी पढ़ने के बाद पुलिस को पता चला कि वह एक जिम में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी, जिसे साकिब अली नाम का एक व्यक्ति चला रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया था कि पीड़िता के भाई शुभम गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया.
मृतका परिजन ने साकिब पर लगाया आरोप
अधिकारियों ने कहा था कि मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन पिछले चार साल से साकिब के साथ रह रही थी. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या साकिब और उसके परिवार वालों ने की है. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.
ADVERTISEMENT