हापुड़: कोर्ट परिसर के गेट पर बदमाशों ने पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हरियाणा के फरीदाबाद की पुलिस टीम मंगलवार सुबह एक आरोपी को हापुड़ कचहरी में पेशी पर लेकर आई. जैसे ही…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हरियाणा के फरीदाबाद की पुलिस टीम मंगलवार सुबह एक आरोपी को हापुड़ कचहरी में पेशी पर लेकर आई. जैसे ही आरोपी गाड़ी से उतरकर कचहरी की तरफ जाने लगा, तभी तीन बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. जिसको इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
बता दें कि इस घटना के बाद मंगलवार को आरोपी सुशील ने ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर किया है. आरोपी सुशील पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है.
फायरिंग के दौरान हरियाणा पुलिस का एक सिपाही ओमप्रकाश भी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. जिसे देवनंदन अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने आरोपी युवक की मौत की पुष्टि की है.
देवनंदनी अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि फायरिंग के दौरान हरियाणा पुलिस के एक सिपाही को भी कमर में छर्रे लगे हैं, जिनका इलाज हमारे यहां पर किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर ने बताया, “हापुड़ कचहरी में हरियाणा से एक आरोपी को पेशी पर हरियाणा पुलिस लाई थी. गेट से 25 मीटर की दूरी पर कैदी की गाड़ी से उसको उतारा जा रहा था, इसी बीच 4-5 युवक आये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पेशी पर आए युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी की पहचान की जा रही है.”
हापुड़: कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 42 लाख रुपये लूटने के मामले में नाबालिग सहित 5 अरेस्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT