मेरठ: इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में इंजीनियरिंग के छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल के कमरे में छात्र का शव पंखे से लटका हुआ मिला. इसके बाद अन्य छात्रों को सूचना दी, जिस पर थाना मेडिकल पुलिस पहुंची और छात्र के शव को पोस्टमॉ़र्टम के लिए भिजवाया.

वहीं, छात्रा के सुसाइड करने के बाद अन्य छात्रों ने हंगामा किया. यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को शांत किया. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गेट को बंद कर धरना दिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल छात्रावास के कमरा नंबर 99 में बनारस का रहने वाला बीटेक थर्ड ईयर का छात्र प्रशांत पांडेय अपने दो साथियों के साथ रह रहा था.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह तीनों छात्रों को क्लास जाना था, लेकिन प्रशांत ने मना कर दिया और क्लास नहीं गया. इसके बाद दोनों रूम पार्टनर क्लास करने चले गए. क्लास खत्म होने के बाद जब रूम पार्टनर कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दोनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

इसके बाद दोनों रूम पार्टनर ने खिड़की के अंदर झांका तो प्रशांत का शव पंखे से चादर से लटका हुआ था और नीचे कुर्सी रखी थी. इसके बाद दोनों ने हल्ला मचाया और दूसरे छात्रों को बुलाया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गेट तोड़कर प्रशांत का शव नीचे उतारा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाने लगा, तभी मौके पर इकट्ठे हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. साथ ही यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. काफी प्रयास के बाद छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया.

मेरठ के एसपी ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में रहने वाले प्रशांत नाम के छात्र ने सुसाइड कर लिया है, जो कि बीटेक आईटी थर्ड ईयर का छात्र है. मौके पर पुलिस पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रों के अपने कुछ इशू है जिसको लेकर के वह वीसी से बात करना चाहते हैं. इस संबंध में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां मौजूद है. बातचीत की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT