पीलीभीत: जिस बेटे के लिए मां बना रही थी खाना, उसी ने कर दी धारदार हथियार से हत्या

सौरभ पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पीलीभीत जिले में एक मां अपने बेटे के लिए खाना बना रही थी और खाना बनाते-बनाते अपने शराबी बेटे को डांट भी रही थी. इससे बेटा नाराज हो गया और गुस्से में उसने अपनी मां के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया.

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव सिसैया में 35 वर्षीय महेश पाल ने अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. गांव वालों का कहना है कि कैलाशो के 7 बेटे हैं, 6 बेटों की शादी हो गई है और वो अलग-अलग रहते हैं.

जानकारी के मुताबिक, छोटा बेटा आरोपी महेश अपनी मां के साथ अलग रहता है. मां ही महेश को खाना बनाकर खिलाती और घर का सारा देखती है. आरोपी महेश आए दिन नशे में अपनी मां से झगड़ा करता रहता है. शनिवार को जब मृतक कैलाशो खाना बना रही थी तो महेश घर आया. आते ही मां अपने बेटे को किसी बात को लेकर डांटने लगी. महेश गुस्से में था और पास में रखे धारदार हथियार को अपनी मां के सिर पर मार दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानकारी के अनुसार, कैलाशो मौके पर ही ढेर हो गई. चीख सुनकर आसपास के लोग आ गए. गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेजा और कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पीलीभीत के एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि थाना गजरौला क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

पीलीभीत: खेत में काम कर रहे थे किसान, अचानक धूप लेता दिखा बाघ, उड़ गए सबके होश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT