बांदा: दुकान के बाहर थूकने पर दंपति पर पिता-पुत्र ने बोला हमला, पैसे छीनने का भी आरोप
यूपी के बांदा में दबंगों का इतना कहर है कि सरेआम महज थूकने के विवाद में दुकान में बैठे एक व्यापारी पर हमला कर दिया,…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में दबंगों का इतना कहर है कि सरेआम महज थूकने के विवाद में दुकान में बैठे एक व्यापारी पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. अपने पति को बचाने आई पत्नी को भी दबंगों ने नही छोड़ा. उसको भी मारकर घायल कर दिया.
शराब के नशे में धुत दबंगों ने मारपीट के बाद पैसे भी छीन लिए. पीड़ित दंपति ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर लूटपाट, घर मे घुसकर मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
मामला शहर कोतवाली के पॉश इलाके कटरा मुहल्ले का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाने में शिकायत करने के दौरान बताया कि उसके पति दुकान पर बैठे थे, तभी दबंग पिता-पुत्र शराब के नशे में आये और गालियां देने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. दोनों ने हिंसक रूप अपनाते हुए लाठी डंडों से मारना शुरू कर दिया, जिससे मेरे पति बुरी तरह घायल हो गए. पति को बचाने गयी तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की. साथ ही मेरे पति के शर्ट से 2200 रुपये छीन लिए. जिस पर पीड़ित दंपति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले को लेकर SHO कोतवाली नगर इंचार्ज रविन्द्र नायक ने बताया कि अगल-बगल दोनों की दुकान है. मामला दुकान के बाहर थूकने को लेकर था. दोनों में मारपीट हुआ है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: सुरक्षा में तैनात होमगार्ड को धक्का देकर कैदी भागा, ऐसे पकड़ में आया
ADVERTISEMENT