गाजियाबाद: युवती और उसके बॉस के प्रेम से परेशान महिला ने भाई के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम
लव ट्रैंगल के चलते भाई और बहन हत्यारे बन गए. जुर्म की ये कहानी इतनी दिलचस्प है की आपकी नजर इस कहानी से हटेगी नहीं.…
ADVERTISEMENT
लव ट्रैंगल के चलते भाई और बहन हत्यारे बन गए. जुर्म की ये कहानी इतनी दिलचस्प है की आपकी नजर इस कहानी से हटेगी नहीं. ये कहानी गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की है. ये कहानी शुरू होती है नोएडा में काम करने वाली एक महिला और उसके बॉस के प्रेम प्रसंग से. जहां दोनो में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनो के प्रेम प्रसंग से आरोपी की पत्नी काफी परेशान रहती थी, लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा मृतिका रागिनी को.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 21 वर्षीय युवती रागिनी का बंटी नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनो नोएडा में एक साथ प्रॉपर्टी का काम किया करते थे. बंटी शादीशुदा था और अपनी पत्नी राखी के समझाने के बाद भी बंटी ने अपनी प्रेमिका रागिनी से मिलना-जुलना बंद नहीं किया. दोनो के इस मेल मिलाप की वजह से राखी और बंटी के बीच अनबन भी होने लगी.
इसी बीच आरोपी पत्नी ने अपने भाई अमित को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद रचा गया खूनी खेल. आरोपी पत्नी राखी ने अपने भाई अमित के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा. अमित ने रागिनी को उसके घर से अपनी बहन राखी से मिलने की लिए बुलाया. अपने साथियों के साथ उसे हथियार के बल पर कार में बैठा कर सुराना गांव के हिंडन नदी के किनारे ले गए और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को पुल के ऊपर से नीचे फेंक सभी फरार हो गए.
पुलिस ने क्या बताया?
डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बीती 3 तारीख को थाना मुरादनगर क्षेत्र में युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की. युवती की पहचान रागनी निवासी नोएडा के रूप में हुई. घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला, जिसमें मृतका रागनी को लेने के लिए अमित अपनी कार से 2 तारीख की रात उसके घर आया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें षड्यंत्र रचने वाली महिला राखी उसका भाई अमित उसके दो दोस्त करण, अंकुर और उसका पति बंटी भी शामिल हैं.
डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि फिलहाल अभी 2 लोग फरार बताए जा रहे हैं जिन्होंने गिरफ्तार आरोपी को हथियार मुहैया कराया था. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी पत्नी राखी के पति बंटी को भी गिरफ्तार किया है, क्योंकि बंटी को रागनी की हत्या होने के बाद घटना की जानकारी हो गई, लेकिन उसने पुलिस को एन बताकर अपनी पत्नी को बचाने और सबूत मिटाने का काम किया. इस मामले में रागिनी की जान बच सकती थी अगर वो समय रहते बंटी से दूरियां बना लेती.
ADVERTISEMENT