गाजियाबाद: डॉक्टर ने इसलिए किया था ये ड्रामा, ‘सर तन से जुदा’ वाले मामले में हुआ ये खुलासा

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

गाजियाबाद में डॉक्टर अरविंद कुमार अकेला को मिली अमेरिका से सिर तन से जुदा करने की धमकी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक इस तरह की कोई धमकी डॉक्टर को नहीं मिली थी. दरअसल डॉक्टर ने ही अपने किसी जानकार के द्वारा कॉल स्वेपिंग के जरिए किये गए कॉलिंग को अमेरिका से धमकी मिलने की बात कह सनसनी फैला दी थी. पुलिस अब फर्जी सूचना देने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है. इधर डॉक्टर फरार है. उसकी तलाश हो रही है.

बिहार के छपरा निवासी अनीश महतो दिल्ली के मालवीय नगर में रहता है. वह एक बीमारी के चलते इस डॉक्टर के संपर्क में आया था. अनीश महतो कंप्यूटर और इंटरनेट का अच्छा जानकार है. उसी ने एक नंबर वर्चुअल रूप से लिया था जो नंबर अमेरिका का शो होता था. अपनी बीमारी के सिलसिले में उसने इस नंबर से डॉक्टर से बात की थी. साथ ही अपने कुछ फोटो भी भेजे थे.

उसके बाद पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस नंबर को यह कहकर वायरल कर दिया कि उनको इस नंबर से उनको अमेरिका से सिर तन जुदा करने की धमकी मिल रही है. वहीं जिस मरीज अनीश महतो से डॉक्टर की इस नंबर से बात हुई थी पुलिस ने उसको भी मीडिया के सामने पेश किया. अनीश ने बताया कि उसकी महज अपनी बीमारी को लेकर इस नंबर से डॉक्टर से बात हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अब डॉक्टर के खिलाफ झूठी सूचना देने के मामले में कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं इस मुकदमे को खत्म करने की बात भी कह रही है.

गाजियाबाद: ब्यूटीपॉर्लर की आड़ में अश्लील हरकतें, वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT