मंकी ड्रग्स की लत लगाई, नमाज-हदीस पढ़ा मुस्लिम बनाया...फराज ने गाजियाबाद की लड़की पर खूब अत्याचार किए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Gaziabad News : गाजियाबाद में थाना कोतवाली क्षेत्र एक बार फिर लव जिहाद के मामले के कारण चर्चा में आ गया है. यहां एक युवती को दिल्ली के निवासी फराज नामक युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर न केवल मानसिक और शारीरिक शोषण किया, बल्कि लाखों रुपए की धनराशि भी ऐंठ ली. फराज ने युवती को अपने प्रेम में बांधकर इस कदर प्रभावित किया कि उसने अपना धर्म तक बदल लिया और मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने पर मजबूर हो गई.

फराज ने खूब अत्याचार किए

यह दुखद घटना तब सामने आई हुई जब पीड़िता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती को फराज ने न केवल दहेज के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की आर्थिक चपत दी बल्कि, ड्रग्स की लत लगाकर उसका मानसिक प्रताड़ना भी दी . पीड़िता गर्भवती हो गई थी, लेकिन फराज ने उसका गर्भपात करा दिया. इस दौरान, युवती की बीमारी से जूझ रहे पिता ने अपनी बेटी को नमाज पढ़ते देखा तो वह स्तब्ध रह गए और इसपर विरोध जताया.

धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

बताया जा रहा कि फराज नामक युवक जो दिल्ली का निवासी था जो कि पिछले चार पांच वर्षों से गाजियाबाद की एक युवती के संपर्क में था. संपर्क में रहने के दौरान युवती की अपने साथ शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में पूरी तरह फंसा लिया था. आरोपी ने उसका शारीरिक मानसिक व आर्थिक शोषण करता रहा.  फराज ने युवती को धर्मांतरण के लिए भी मजबूर किया उसे मुस्लिम धर्म अपनाने उसकी रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें दी. नमाज पढ़ना सिखाया, जिसके फल स्वरुप युवती ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गए. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नशे की भी लगाई लत

आरोप है कि फराज ने युवती को मंकी ड्रक्स नशे की लत भी लगा दी. इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई जिसके बाद उसका गर्भपात भी कराया. घटना से कुछ दिन पहले आरोपी एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती की हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात की. इसके बाद युवती के घर वालों ने मना कर दिया जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि फराज पीड़िता के ऊपर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT