नोएडा : महिला मित्र का बर्थडे मना रहे थे दो दोस्त, तभी हुई बहस और फिर एक ने दूसरे के सीने में घोंप दिया चाकू

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की अंसल गोल्फ लिंक वन सोसाइटी में मनाए जा रहे एक बर्थडे पार्टी में दोस्तों के बीच खून की होली खेली गई.  बर्थडे पार्टी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

 बर्थडे पार्टी में खूनी खेल

मृतक यतीन शर्मा (24) और आरोपी चिराग चौधरी अलीगढ़ के रहने वाले थे और ग्रेटर नोएडा के बीटा प्लाजा में मिलकर एक कैफे चलाते थे, दोनों दोस्त अंसल गोल्फ सोसाइटी में किराए के एक कमरे में रहते थे. सोमवार रात कैफे बंद करने के बाद दोनों अपने कमरे पर पहुंचे, जहां उनकी एक महिला मित्र का जन्मदिन मनाया जा रहा था. जन्मदिन की खुशी में सभी ने केक लेकर पार्टी शुरू की. हालांकि, इसी दौरान यतीन और चिराग के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि चिराग ने गुस्से में आकर यतीन के सीने में चाकू घोंप दिया.

दोस्त ने दोस्त के सीने में घोंप दिया चाकू

 चाकू लगने से यतीन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है. परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं. पुलिस ने आरोपी चिराग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.  पुलिस शुरुआती जांच में विवाद के पीछे कैफे पार्टनरशिप से जुड़े किसी मसले को कारण मान रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि, इस बारे में अभी जांच चल रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. वहीं इस मामले में एडीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृतक के चाचा यतेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह हम लोगों की सूचना मिली कि हमारे बेटे की मौत हो गई है. वो यही रहता था दोस्त ने ही उसकी चाकू से हत्या की है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT