हरदोई: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, डिवाडर से टकराकर जेसीबी में घुसी, ऐसे निकली डेड बॉडी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार कार का टायर फटते ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार कार का टायर फटते ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के किनारे खड़े जेसीबी में घुस गई. हादसा इतना भयानक था कि बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव को छेनी-हथौड़ी की मदद से कार की बॉडी काटकर निकाला गया.
ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर फंसे डिप्टी मैनेजर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी में डिवाइडर से टक्कर के बाद अल्टो कार सड़क पर तेजी से सरकती हुई डिवाइडर से टकराई. टकराने की ये तस्वीरें देहात कोतवाली इलाके के कोरिया गांव के पास की हैं. दरअसल शाहजहांपुर जिले के रहने वाले कमलेश कुमार हरदोई में बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम ऑफिस में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कमलेश कुमार आज शाहजहांपुर से हरदोई आ रहे थे. रास्ते में हरदोई शाहजहांपुर रोड पर कोरिया गांव के पास अचानक उनकी अल्टो कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद तेज स्पीड में सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी में जा घुसी. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे डिप्टी मैनेजर को किसी तरह छेनी-हथौड़ी की मदद से कार की बॉडी को कटवा कर बाहर निकाला. उपचार के लिए मेडिकल कॉलज भेजा, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. पुलिस मृतक डिप्टी मैनेजर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कानपुर: गाय के बछड़े को कार वाले ने कुचला, सामने आया सीसीटीवी फुटेज, एफआईआर दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT