झांसी: बेटी के इलाज ने किसान को बना दिया कर्जदार, खेत में फांसी लगाकर दे दी जान

अमित श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के झांसी में आर्थिक तंगी के चलते एक किसान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि फसल बर्बादी और अधिक कर्ज के चलते किसान काफी परेशान था और तंग आकर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि किसान की एक बेटी थी, जिसका इलाज कराते हुए किसान कर्जे में डूब गया था. इसलिए उसने अपने ही खेत में फंदा लगाकर फांसी लगा ली.

बता दें कि मामला जनपद झांसी ब्लाक बंगरा के गांव विजरवारा का है. यहां 80 साल के विनु अहिरवार ने खेत के एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जानकारी के मुताबिक पहले से कर्जे के कारण परेशान विनु इस साल खरीफ की फसल बर्बाद होने के बाद और ज्यादा टेंशन में आ गया था. मृतक किसान के दामाद गंगा प्रसाद अहिरवार ने ने बताया, ‘ मेरे ससुर खेती किसानी करके जीवन-यापन करते थे. इनकी पत्नी भूरी देवी का 3 साल पहले ही देहांत हो चुका है. मृतक किसान की एक एक बेटी थी, जो कैंजो कैंसर से पीड़ित थी. उसके इलाज के लिए काफी कर्ज लिया था. विनु की एक ही बेटी थी, जिसका  निधन 1 साल पहले हो गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इस साल किसान के उपर एक और संकट के बादल मडंराने लगे थे. किसान की खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई थी, किसान काफी टेंशन में था. इसी टेंशन के चलते किसान ने जीवन लीला समाप्त कर ली. कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों की बदहाली निरंतर जारी है. बुंदेलखंड किसानों की कब्रगाह बनी हुई है.

पीएम मोदी को ई-मेल से धमकी, गुजरात ATS ने बदायूं से युवक को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT