जिम ट्रेनर ने DM कंपाउंड में जहां दफनाया शव वहां CCTV खराब...एकता मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur Ekta Murder Case : कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है.  इस हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले में एकता के पति कारोबारी राहुल गुप्ता, लगातार डीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.  उनका दावा है कि बिना किसी अधिकारिक व्यक्ति की मिलीभगत के लाश को दफनाना संभव नहीं था. 

पुलिस ने मानी ये बात 

वहीं अब इस हत्याकांड में पुलिस ने जो बात स्वीकार की है, उससे एकता के पति राहुल गुप्ता की बात सच साबित होती दिख रही है.  पुलिस ने माना है कि जहां एकता की हत्या की गई और जहां उसे दफनाया गया, उन दोनों ही जगहों के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हत्या के दिन डीएम कंपाउंड और ऑफ़िसर्स क्लब के कैमरे भी खराब थे.  एक अन्य बात तब सामने आई जब पता चला कि जहां हत्या हुई, वहाँ के कैमरे 20 मिनट के लिए अचानक बंद हो गए थे.  पुलिस का कहना है कि बिजली की कटौती के कारण ये कैमरे बंद हुए थे. यह एक संयोग हो सकता है, लेकिन परिवार इसे संदेह की दृष्टि से देख रहा है. 

20 मिनट खराब रहा सीसीटीवी

ये बात भी  सामने आई  है कि आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने जहां एकता की हत्या की, उस जगह के सीसीटीवी कैमरे भी 20 मिनट के लिए बंद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमल और एकता ग्रीन पार्क जिम से बाहर निकले 20 मिनट के लिए सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए. इसी दौरान एकता की हत्या हुई. पुलिस का कहना है कि इन 15 मिनट के लिए लाइट जाने के कारण कैमरे बंद हो गए थे.  वहीं सुबह करीब 7 बजे पहले एकता और बाद में पीछे के रास्ते से विमल सोनी जिम से बाहर निकला. पुलिस ने ग्रीन पार्क के कैमरे चेक किए तो पता चला कि उस दिन सुबह 7.02 बजे से 7.22 तक सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. कैमरे बंद क्यों हुए, जब इसकी पड़ताल हुई तो सामने आया कि बिजली के फाल्ट की वजह से कैमरों की रिकार्डिंग बंग हो गई थी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एकता के परिवार ने जताया ये शक

वहीं  एकता का परिवार लगातार लगातार शव को दफनाने में डीएम आवास के कर्मचारियों की मिलीभगत के आरोप लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी कर्मचारी से पूछताछ नहीं की की. ये भी सामने आया है कि हत्या के दिन परिवार एकता को खोजते हुए डीएम आवास पहुंचा था, लेकिन कर्मचारियों ने लौटा दिया. कहा गया कि विमल सोनी तो छुट्टी पर है. राहुल गुप्ता का कहना है कि जब विमल सोनी की बहन को पुलिस थाने लाया गया था, तब उसने डीएम आवास के नंबर पर फोन किया था. इस घटना ने संदेह को और गहरा कर दिया है. 

डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि डीएम कम्पाउंड और ऑफिसर क्लब के कैमरे खराब थे और जल्द ही इस मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि घटना के और तथ्य सामने आ सकें.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT