लखनऊ में मुस्लिम युवक ने हिंदू बता नाबालिग से की दोस्ती, भाई ने जब चेक किया बहन का रूम तो उड़े होश!

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने अपना नाम बदलकर, हाथ पर कलावा बांध और माथे पर टीका लगाकर एक हिंदू नाबालिग लड़की से दोस्ती की. उसे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद आरोपी उसपर हिजाब पहनने, नमाज पढ़ने का दबाव बनाने लगा. 

आरोप है कि युवक लड़की से लगातार 40 दिनों तक नमाज पढ़ने, हिजाब पहनने के वीडियो भी मंगवाता रहा. मामले का खुलासे होते ही पीड़ित के भाई ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपी खुद को हिंदू कहता था. मगर वह मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है. फिलहाल नाबालिग लड़की घर से गायब है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक उसे भगा कर ले गया है.

माथे पर टीका लगा और हाथ में कलावा बांधता था मुस्लिम युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मोहनलालगंज थाने की रहने वाली नाबालिग लड़की के भाई ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक बाराबंकी का रहने वाला है. गांव में उसकी रिश्तेदारी है और वह पिछले कई दिनों से गांव में ही रह रहा था. पीड़िता के भाई की माने तो आरोपी युवक हाथ में कलावा बांधता था और माथे पर टीका लगाता था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़िता के भाई का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बातकर उसकी 16 साल की बहन से दोस्ती की और उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद से आरोपी बहन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा.  

बहन में बदलाव देखकर समझा भाई

बता दें कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब भाई ने अपनी बहन के अंदर बदलाव देखने शुरू किए. इसके बाद उसने अपनी बहन के कमरे की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसके हाथ कुछ लेटर लगे, जो उर्दू में लिखे हुए थे. इन लेटरों में से एक लेटर में लिखा हुआ था कि परिवार वालों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बोला है. जब धर्म परिवर्तन हो जाएगा तब हम दोनों साथ रहेंगे और अगर कोई नहीं मानेगा तो जान से मार देंगे. 

ADVERTISEMENT

नाबालिग परिवार वालों को बताने लगी मुस्लिम धर्म की खूबियां

मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने लड़की में बड़ा परिवर्तन देखा शुरू किया. जब परिजनों ने बच्ची को उसकी आदतों को लेकर समझाना शुरू किया तो वह मुस्लिम धर्म की खूबियां परिजनों को बताने लगी. ये देख परिजन हैरान रह गए. पीड़िता के भाई का आरोप है कि युवक के कहने पर उसकी बहन ने 40 दिनों तक घर में नमाज पढ़ी और हिजाब पहना. आरोपी युवक हर रोज बहन के नमाज पढ़ने और हिजाब पहनने की वीडियो उससे मंगवाता था. यहां तक की आरोपी बहन से घर में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियां को भी हटाने के लिए कहता था. 

हलाला और तीन तलाक की खूबियां पढ़ रही थी बहन

लड़की के भाई का कहना है कि कमरे की तलाशी लेने पर उसे तीन तलाक और हलाला की खासियत के बारे में लिखा हुआ भी मिला. ये सब हिंदी में लिखा हुआ था. उसकी बहन इसे पढ़ रही थी और युवक ने ही उसे ये पढ़ने के लिए दिया था. भाई के मुताबिक, उसकी नाबालिग बहन 17 सितंबर से गायब है. आरोप है कि आरोपी युवक ही उसे लेकर फरार हो गया है. 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ जोन विनीत जायसवाल ने बताया, “इस पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नाबालिक पीड़िता और आरोपी युवक को पुलिस टीम खोज रही हैं.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT