पीलीभीत: छात्राओं से रेप का आरोपी प्रोफेसर अरेस्ट, ‘सेक्स टॉयज’ के बारे में करता था बात
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रेप और सेक्स रैकेट के आरोप में नामजद राजकीय महिला महाविद्यालय के मैथ्स के प्रोफेसर कामरान आलम खान को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रेप और सेक्स रैकेट के आरोप में नामजद राजकीय महिला महाविद्यालय के मैथ्स के प्रोफेसर कामरान आलम खान को शुक्रवार को ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच के लिए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि शहर की एक छात्रा ने बीती 21 नवंबर की शाम पीलीभीत कोतवाली में महाविद्यालय के मैथ्स के प्रोफेसर कामरान आलम खान पर दुष्कर्म, धमकाने और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि कामरान कई छात्राओं से रेप कर चुका है और वह सेक्स टॉयज के बारे में भी उनसे बातचीत करता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा, कामरान पर आरोप है कि वह छात्राओं को अपने घर पर बुलाकर भूत प्रेत और आतंकवादी संगठन के नाम से उन्हें डराता था. आरोप यह भी है प्रोफेसर का साथ उसकी पत्नी और महाविद्यालय के अन्य टीचर भी देते थे. खबर है कि इस गिरोह में कथित तौर पर कई छात्राएं भी शामिल हैं.
महाविद्यालय प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल
राजकीय महिला महाविद्यालय में 450 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं, लेकिन कॉलेज में एक भी महिला स्टाफ, टीचर और ना ही कर्मचारी है. परिसर में कोई भी सीसीटीवी कैमरा भी एक्टिव नहीं मिला है. आरोप है कि प्रोफेसर पर केस दर्ज होने के बाद महाविद्यालय के अन्य टीचरों और प्रिंसिपल ने कॉलेज के कुछ रूम सील कर दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये वो रूम हैं, जिसमें प्रोफेसर छात्राओं को पढ़ता था या, उसके (प्रोफेसर) इस्तेमाल करने वाला यहां कोई समान रखा है.
ADVERTISEMENT
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दी गई थी दबिश
आपको बता दें कि पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की कई टीमों का गठन कर कई जिलों में दबिश देने का निर्देश दिया था. वहीं, महाविद्यालय प्रशासन पर भी पुलिस लगातार दबाव बना रही थी और जैसे ही प्रोफेसर की लोकेशन पीलीभीत जिले के आसपास मिली तो कोतवाली पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
वहीं, घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने एसडीएम और सीओ को आदेश दिए थे कि जिले में जितने भी महिला स्कूल और महाविद्यालय हैं, वहां पर महिला सुरक्षा के इंतजामों की जांच-पड़ताल की जाए.
बता दें कि प्रोफेसर पर केस दर्ज होने के बाद जल्द गिरफ्तारी ना होने पर कई हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
गौर करने वाली बात यह है कि इस प्रकरण के बाद महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अचानक कम हो गई है. छात्राओं के अभिभावक अब उन्हें कॉलेज भेजने से कतरा रहे हैं.
पीलीभीत: बुखार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
ADVERTISEMENT