शाहजहांपुर: प्रेमिका के कहने पर बुर्का पहनकर मिलने गया युवक, खुली गई पोल, जानें पूरा मामला

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

महिला बनकर प्रेमिका से चोरी-छुपे मिलने के दृश्य तो फिल्मों में देखे ही होंगे. कई बार फिल्मी दृश्यों को युवा असल जिंदगी में भी उतारने की कोशिश करते हैं. शाहजहांपुर के एक युवक ने आइडिया तो फिल्मों से ले लिया पर उसे इंप्लीमेंट करने में कसर रह गई. युवक को गांव में सब पहचानते थे. ऐसे में उसने प्रमिका से मिलने के लिए फिल्मी तरकीब अपनाया. युवक बुरका पहनकर गांव में गया. यहां तक तो सब ठीक था पर उसके चाल-ढाल मर्दों वाले ही थी. उसे देखकर गांव के लोगों को आशंका हुई.

बस क्या था. इसी आशंका ने युवक के इस पूरे प्लान पर पानी फेर दिया. युवक को गांव वालों ने बुर्का हटाने को कहा. पहले तो उसने काफी ना नुकूर की पर देखा कि भीड़ बढ़ रही है तो उसने बुर्का हटा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को युवक के इस करतूत की सूचना दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग करने संबंधी धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में सैफ अली (25) नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर पहुंच गया. ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने उसे पकड़ कर बुर्का हटाने को कहा. बुर्का हटाने पर युवक को ग्रामीणों ने पहचान लिया. मामले का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

4 वर्षों से युवती से प्रेम संबंध है युवक का

बाजपेई ने बताया कि पकड़े गए युवक के इसी गांव की रहने वाली एक युवती से चार वर्षों से प्रेम संबंध है. उन्होंने बताया कि युवक बाहर नौकरी करने जा रहा था, इसीलिए वह अपनी प्रेमिका से मिलना चाहता था. प्रेमिका ने फोन पर उससे कहा था कि गांव के लोग उसे पहचानते हैं इसलिए वह भेष बदलकर आए.

(इनपुट: भाषा)

ADVERTISEMENT

झांसी: प्रेमिका को बर्थडे मनाने के लिए बुलाया, ‘केक की जगह काट दिया उसका गला’, फिर फरार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT