होंडा सिटी कार में भर कर ले जा रहे थे पशु! पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्करी के आरोपी अरेस्ट

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में 5-6 नवंबर की दरमियानी रात को कथित गोतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक कथित गोतस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से होंडा सिटी कार में रखे चार पशु, धारदार हथियार और 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, “5-6 नवंबर की रात को लगभग 2 बजे थाना शाहबाद पुलिस और एसओजी को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि दो शख्स प्रतिबंधित पशुओं को होंडा सिटी गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं.”

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“इस सूचना पर कोतवाली शाहबाद क्षेत्र में संयुक्त टीम की तरफ से चेकिंग की जा रही थी. इस बीच, सिरोली की तरफ से एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी, जिसके बाद उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह गाड़ी नहीं रुकी. इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर गाड़ी को घेर लिया. खुद को घिरता देखकर कथित गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें नवाब नामक आरोपी के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरा आरोपी राजू कुरैशी भागने में कामयाब रहा.”

अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा, “पुलिस टीम दूसरे आरोपी राजू कुरैशी की तलाश कर रही है. पुलिस ने तुरंत घायल आरोपी को जिला अस्पताल भर्ती कराया. इस पूरे घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी को भी चोट लगी, जिसकी स्थिति अभी सामान्य है. आरोपियों की गाड़ी से धारदार हथियार और नाजायज तमंचा बरामद किया गया है.”

महिला पुलिस कर्मियों ने सजाया थाना, SHO ने खिलाया खाना, रामपुर पुलिस की दिवाली यूं मनी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT