अंबेडकरनगर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का नेता 7 किलो गांजा के साथ अरेस्ट, भेजा गया जेल

केके पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के एक नेता पर गांजा तस्करी का गंभीर आरोप लगा है. पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक यादव को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक अशोक यादव को सम्मनपुर थाने की पुलिस ने 7 किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने अशोक यादव संग उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

आपको बता दें कि अंबेडकरनगर पुलिस पिछले कुछ दिनों से नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत थाना सम्मनपुर पुलिस ने एक चेकिंग के दौरान कुर्की बाजार के पास दो लोगो को 7.15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों में से एक ने अपना नाम अशोक यादव बताया. आरोपी ने खुद को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का नेता बताया.

इस मामले पर जब और छानबीन की गई तो पता चला कि अशोक यादव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेश महासचिव है. सोशल मीडिया पर अशोक यादव की ओम प्रकाश राजभर के साथ कई फोटो मिलीं. पिछले दिनों 26 जुलाई को जब सुभासपा का संगठन विस्तार किया गया, तो सबसे ऊपर अशोक यादव का नाम देखने को मिला.उनके नाम के सामने प्रदेश महासचिव लिखा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने कुर्की बाजार में गश्त के दौरान दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया. इनके पास से गांजा बरामद हुआ. विधिक कार्रवाई के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. उनके मुताबिक एक आरोपी उमाशंकर राजभर है और दूसरा अशोक यादव.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT