देवरिया में रिश्तों का कत्ल, किशोर का अपहरण कर फूफा ने ही उतारा मौत के घाट

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है. बुधवार को घर से निकले 14 वर्षीय एक किशोर की देर रात शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के फूफा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. SP संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि मृतक का पिता राममूरत यादव जो रिश्ते में उनका साला लगता है, वो अक्सर ताने मारा करता था. इसलिए आरोपी ने उसके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बड़हलगंज कोतवाली के सीधे गौर के रहने वाले फूफा सौदागर यादव पुत्र रामधारी यादव और फुफेरे भाई धर्मेंद्र यादव पुत्र सौदागर यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि थाना एकौना क्षेत्र के ग्राम बकरुआ निवासी राम मूरत यादव ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में कहा गया था कि उसका बेटा रोशन यादव एक फरवरी से लापता है. पिता ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद जब बेटे का का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच लड़के के पिता के मोबाइल पर अनजान नम्बर से मेसेज कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे उसका शव नगवा गांव के समीप झाड़ी में मिला. पुलिस की पूछताछ में आरोपी फूफा और उसके बेटे ने घटना कबूल किया.

SP संकल्प शर्मा ने बताया कि गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सीधेगौर निवासी सौदागर यादव और उनक बेटे धर्मेंद्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल देने के बहाने रोशन को गांव के बाहर बुलाया. जिसके बाद हत्या कर शव को नगवा गांव के निकट झाड़ी में छिपा दिया. मृतक रोशन और फूफेरा भाई धर्मेंद्र अक्सर साथ ही रहते थे. उन्होंने बताया कि आरोप है कि मृतक के पिता सौदागर की सारी जमीन बिकवा दी, जिसके बाद सौदागर अपने रिश्तेदारी यानी ससुराल में साले राममूरत यादव के घर पर रहता था.राममूरत यादव धर्मेंद्र को अक्सर यह ताने मारता था कि तुमने जमीन बिकवा कर बाप को सड़क पर ला दिया है. यह बात सौदागर-धर्मेंद्र को नागवार लगती थी जिसके चलते इन्होंने ये कदम उठाया.

UP वालों के लिए खुशखबरी, नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर, अब लखनऊ से ही मिल जाएगा वीजा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT