बांदा में महिला की डिलीवरी के बाद हुई मौत, डॉक्टरों पर लगा रेप-मानव अंगों की तस्करी का आरोप

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में डिलिवरी के बाद एक महिला का शव मिलने के मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल सहित 9 डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ गंभीर धाराओं में शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. इन सभी पर मरीज का अपहरण कर दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के साथ-साथ मानव अंगों की तस्करी करने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मगर परिजनों ने अब CBI जांच की मांग पुलिस के बड़े अफसरों से की है. फिलहाल SHO अनूप दुबे का कहना है कि मामले में विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी के अनुसार निष्पक्ष तरीके से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

बता दें कि यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज कैम्पस का है. यहां अतर्रा थाना के एक गांव के रहने वाले किसान ने 3 नवंबर 2023 को सरकारी सुविधाओं को देखते हुए अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था. किसान ने पुलिस को बताया कि उसी दिन डिलीवरी के दौरान पत्नी ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ थे. 7 नवंबर को डिस्चार्ज होना था कि अचानक इसी दिन महिला के सीने में दर्द शुरू हुआ.

इस पर तीमारदारों ने मौजूद मेडिकल स्टाफ को मामले की जानकारी दी. मौजूद स्टाफ ने दवा दी लेकिन देर रात मरीज की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. इसके बाद मरीज को इमरजेंसी वॉर्ड में शिफ्ट किया गया और डॉक्टरो ने इलाज शुरू किया. तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टरो ने एक इंजेक्शन व दवा दी और ऑक्सीजन लगाते हुए कहा कि मरीज से कुछ बोलना मत सुबह स्थिति ठीक हो जाएगी. आरोप है कि सुबह अचानक मरीज लापता हो गई. सुबह बिस्तर पर महिला के न होने से तीमारदारों में हड़कम्प मच गया.

परिजनों ने की CBI जांच की मांग

तीमारदारों ने बाथरूम, वॉर्ड, सहित अन्य जगह खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद तीमारदारों ने मानव अंगों की तस्करी करने की नीयत से अपहरण और रेप के हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने 11 नवंबर को गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. मगर अब परिजन पुलिस अफसरों से मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. जांच में साक्ष्य मिलने के क्रम में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT