BEML भर्ती 2024: ITI ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट के 100 पदों पर करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)ने आईटीआई ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के लिए 100 पदों की भर्ती निकाली है. इस पद के लिए भर्ती 25 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक की जाएगी.
ADVERTISEMENT
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)ने आईटीआई ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के लिए 100 पदों की भर्ती निकाली है. इस पद के लिए भर्ती 25 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक की जाएगी. इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bemlindia.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आईटीआई ट्रेनी के उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री या संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के पास कमर्शियल प्रैक्टिस या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा की डिग्री आवश्यक है. आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 36 साल निर्धारित की गई है. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15,500 - 60,650 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जा सकती है.
सेलेक्शन प्रॉसेस
आईटीआई ट्रेड के उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और/या मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा. बीईएमएल प्रबंधन के निर्णयानुसार ट्रेड टेस्ट भी आयोजित किया जा सकता है. जबकि कार्यालय सहायक प्रशिक्षु पद के लिए सेलेक्शन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों का मूल्यांकन इन परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bemlindia.in जाएं और करियर सेक्शन पर जाकर लिंक पर क्लिक करें और लिस्टेड बैंक तक स्क्रॉल करें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
- फिर "प्रशिक्षु खाली पदों के लिए आवेदन" लिंक पर Click करें और अब एक नया पेज ओपन होगा उस पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
ADVERTISEMENT
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें.
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखना ना भूलें.
ADVERTISEMENT
(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रहीं साक्षी ने एडिट किया है.)
ADVERTISEMENT