Railway Bharti: रेलवे में 7951 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट और सारी डिटेल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के 7951 पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह उन इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो रेलवे में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.  आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं . रेजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 अगस्त तक है.

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 36 साल निर्धारित की गई है.  इच्छुक अभ्यर्थी अपने जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगी गई जानकारी और निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किए गए हैं. जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लोगों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.  भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी.  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

 

कितनी मिलेगी सैलरी

रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने के बाद सैलरी 35 हजार 400 रुपये महीने मिलेगी. यह बेसिक सैलरी है. साथ में कई प्रकार की सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चयन प्रक्रिया

रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन तीन चरणों में पूरा होता है. स्टेज-1, स्टेज-2, और अंत में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन. सभी चरण में उम्मीदवार की योग्यता और क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित हो सके.

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रहीं साक्षी ने एडिट किया है.)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT