ITBP Vacancy 2024: आईटीबीपी जॉइन कर कमा सकते हैं 81100 रुपये तक सैलरी, बस करना होगा ये काम
ITBP Vacancy 2024: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ITBP ने 128 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. बता दें यह भर्ती ITBP कॉन्स्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) और हेड कॉन्स्टेबल (वेटरिनरी) के लिए की जानी हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
ITBP ने 128 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर है.
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ITBP ने 128 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. बता दें यह भर्ती ITBP कॉन्स्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) और हेड कॉन्स्टेबल (वेटरिनरी) के लिए की जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे.
आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), और चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है.
सैलरी
बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. जबकि कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन के पद के लिए 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
- फॉर्म सब्मिट करें.इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
ADVERTISEMENT