नोएडा: चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी अचानक आग, डिलीवरी बॉय ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-78 के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुख्य मार्ग पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-78 के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुख्य मार्ग पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. वहीं आनन-फानन में स्कूटी चला रहे डिलीवरी बॉय ने उतरकर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई सूचना में बताया गया कि दोपहर में बुधवार को नोएडा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 के मुख्य मार्ग पर बिग बास्केट के डिलीवरी बॉय डिलीवरी लेकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहा था. अचानक स्कूटी में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. किसी तरह डिलीवरी बॉय ने कूद कर अपनी जान बचाई.
पुलिस ने आगे बताया कि आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग की टीम को दिया. फायर की टीम जबतक मौके पर पहुंचती तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.
नोएडा: एक्सप्रेस-वे पर मरम्मत कार्य में देरी के लिए कपंनी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT