इस घर में बिल्ली खोलती है गेट, कहना भी मानती है, देखें गाजियाबाद का वायरल वीडियो
गाजियाबाद में रहने वाले एक परिवार की बिल्ली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वजह है इसका अनोखा और हैरान कर देने वाला हुनर.
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में रहने वाले एक परिवार की बिल्ली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वजह है इसका अनोखा और हैरान कर देने वाला हुनर. यह बिल्ली न केवल अपने मालिकों की बात मानती है, बल्कि जरूरत पड़ने पर घर का दरवाजा भी खोल देती है. इस खास कला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग न सिर्फ इस बिल्ली की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि इसे खरीदने के लिए मोटी रकम तक ऑफर कर रहे हैं.
चौहान परिवार की बिल्ली 'जैक'
इंदिरापुरम के रहने वाले बिट्टू और शबाना चौहान को बिल्लियां पालने का शौक है. दो साल पहले उन्होंने बुलंदशहर से 'जैक' नाम की एक छोटी सी बिल्ली को घर लाकर पाला था. अब यह बिल्ली तीन साल की हो चुकी है और परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ रहती है. जैक बेहद समझदार है और चौहान दंपति की कई बातें मानती है.
जब बिल्ली ने दरवाजा खोलकर सबको चौंका दिया
एक रात, जब बिट्टू और शबाना किसी फंक्शन से देर रात घर लौटे, तो उनका बेटा गहरी नींद में था और दरवाजा खोलने के लिए नहीं उठा. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तभी जैक ने अपनी चालाकी दिखाई और दरवाजा खोल दिया. इस घटना ने दंपति को हैरान कर दिया. इसके बाद उन्होंने बिल्ली का यह हुनर वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जब इस वीडियो को परिवार की बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में जैक को दरवाजा खोलते हुए देखा जा सकता है.लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया और जैक की तारीफों के पुल बांध दिए. कई लोगों ने चौहान परिवार से जैक को खरीदने के लिए लाखों रुपये के ऑफर भी भेजे. बिट्टू चौहान का कहना है कि जैक उनके लिए सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं है, बल्कि परिवार का अहम हिस्सा है। शबाना चौहान ने बताया कि जैक उनके साथ बहुत लगाव रखती है. जब वह घर से बाहर जाती हैं, तो जैक बेचैन हो जाती है. चौहान परिवार का कहना है कि वे जैक को बेचने का कोई इरादा नहीं रखते. उनके लिए जैक बेहद खास है और वे उसे अपनी बाकी बिल्लियों के साथ प्यार से पाल रहे हैं. जैक की अनोखी कला ने न केवल उनके घर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है.
ADVERTISEMENT