जिस बच्चे को अपने साथ बांग्लादेश से नोएडा लेकर आई सोनिया अख्तर, उसके बारे में ये बताया
Soniya Akhter News: बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ भारत आई युवती सोनिया अख्तर और उसके भारतीय प्रेमी सौरभ कांत तिवारी की कहानी लगातार सुर्खियों…
ADVERTISEMENT
Soniya Akhter News: बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ भारत आई युवती सोनिया अख्तर और उसके भारतीय प्रेमी सौरभ कांत तिवारी की कहानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. आपको बता दें कि सोनिया अख्तर का आरोप है कि नोएडा निवासी सौरभ कांत तिवारी नामक शख्स से उसका बांग्लादेश में निकाह हुआ. फिर तीन साल तक दोनों साथ में बांग्लादेश रहे, लेकिन अब वो उसे छोड़कर नोएडा वापस आ गया है. वहीं, इस मामले में सोनिया की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. इस बीच यूपी तक ने सोनिया से खास बातचीत की है. यूपी तक को सोनिया ने उस बच्चे के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी है, जिसके लेकर वह बांग्लादेश से भारत आई है.
सोनिया ने कहा, “मुझे नहीं पता वो क्यों झूठ बोल रहे हैं. उनको डीसीपी मैम ने बुलाया. उनके सामने उन्होंने बोला हां मैंने मुस्लिम धर्म अपनाया, सोनिया अख्तर मेरे पत्नी है, अनु मेरा बेटा है. तो उन्होंने कहा कि लेकर क्यों नहीं जा रहे हो? तो बोले नहीं ले जा सकता हूं.”
‘अपने बच्चे को हक दिलवाना चाहती हूं’
यूपी तक से सोनिया अख्तर ने कहा कि सौरभ कांत तिवारी द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. अगर उसके परिवार द्वारा जोर जबरदस्ती की गई थी तो इतने आराम से सौरभ कांत 2 साल बांग्लादेश में कैसे रह गया था. सोनिया ने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती है, अपने बच्चे को उसका हक दिलवाना चाहती है.
‘यह बच्चा सौरभकांत का है’
सोनिया ने कहा, “यह बच्चा सौरभ कांत है, मैं उनकी पत्नी हूं, उनको मुझसे शादी निभानी पड़ेगी.” सोनिया ने कहा कि उसे जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक वो भारत से नहीं जाएगी. सोनिया ने बताया कि उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि वह उसे न्याय दिलवाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सोनिया ने और क्या-क्या कहा? इसे जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें.
ADVERTISEMENT