नोएडा में मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर, हत्या की कोशिश नाकाम: UPSTF

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा पुलिस और उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (UPSTF) की संयुक्त टीम के साथ रविवार शाम नोएडा में हुई मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर कथित तौर पर मारा गया और हत्या की संदिग्ध साजिश को नाकाम कर दिया गया. एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर कपिल उर्फ कृपाल को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.” एक सूत्र के मुताबिक, बिसरख इलाके में गोलीबारी हुई और माना जा रहा है कि मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ, मेरठ जोन) कुलदीप नारायण सिंह ने कहा, “रविवार रात को एसटीएफ को सूचना मिली की कुख्यात गैंगस्टर योगेश भदौरा के गिरोह का शार्प शूटर कपिल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से गौतम बुद्ध नगर में आया है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय थाने के अधिकारियों ने आरोपियों को रोका और उन्हें घेर लिया, जिन्होंने बचने के लिए पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी गोलीबारी में बदमाश मारा गया.”

सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा और बिसरख थाना की पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि रविवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली लगने से कपिल घायल हो गया. उन्होंने कहा कि घायलों को पहले बिसरख के एक अस्पताल में ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से बागपत जिला निवासी कपिल पर दोहरे हत्याकांड समेत 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने कहा कि बागपत में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई थी.

उन्होंने बताया कि कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदौरा का शार्प शूटर था और हाल में सुनील राठी गिरोह के सदस्य के रूप में सक्रिय था. पुलिस ने तत्काल यह जानकारी नहीं दी है कि कपिल के निशाने पर कौन था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली की जेल में बंद योगेश भदौरा जेल से ही अपने शूटरों को वारदातों को अंजाम देने का निर्देश देता है.

ग्रेटर नोएडा: न्यू ईयर पार्टी में महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश, हुआ बवाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT