गोरखपुर: रेलवे अधिकारी के घर जब पहुंची CBI तो नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि देखकर उड़ जाएंगे होश!

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर से 2.61 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. रेलवे अधिकारी की पहचान केसी जोशी के तौर पर हुई है, जो गोरखपुर में तैनात है.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रधान मुख्य सामग्री अधिकारी के.सी. जोशी को मंगलवार शाम को एक ठेकेदार से कथित तौर पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

ठेकेदार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से संपर्क कर शिकायत की थी कि उसकी कंपनी पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है और उसे अनुबंध के आधार पर तीन ट्रकों की आपूर्ति का ठेका मिला था, जिसके लिए उसे प्रति ट्रक प्रति माह 80,000 रुपये मिलने थे.

अधिकारियों के मुताबिक, उसने (ठेकेदार ने) आरोप लगाया कि जोशी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) वेबसाइट से उनकी फर्म का पंजीकरण रद्द करने और उनका अनुबंध खत्म करने की धमकी देकर सात लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आरोप का सत्यापन किया और एक जाल बिछाया. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में जोशी को पकड़ लिया गया, जिसके बाद गोरखपुर और नोएडा में उनके आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जहां 2.61 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये का अनुचित लाभ लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया. गोरखपुर और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें रुपये की नकदी बरामद हुई. 2.61 करोड़ (लगभग) और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय, लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT