लखनऊ में तेज रफ्तार ले रही लोगों की जान, स्टंट और रील बनाने वालों पर अब होगी कार्रवाई

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

लखनऊ में तेज रफ्तार ले रही लोगों की जान, स्टंट और रील बनाने वालों पर भी अब होगी कार्रवाई
लखनऊ में तेज रफ्तार ले रही लोगों की जान, स्टंट और रील बनाने वालों पर भी अब होगी कार्रवाई
social share
google news

Lucknow News : लखनऊ में हिट एंड रन केस लगातार आ रहे है. इन मामलों में तेज रफ्तार कार चालकों की वजह से किसी ना किसी की जान जा रही है. सीसीटीवी की मदद से आरोपियों पर पुलिस, कार्रवाई तो कर रही है लेकिन कई मामलों में आरोपी अभी तक पकड़ नहीं आए हैं. साफ तौर से पुलिस हिट एंड रन के ऐसे मामलों पर और कार की तेज रफ्तार पर रोक नहीं लग पा रही है.

टीचर को मारी टक्कर, हुई मौत

ताजा मामला लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन चौकी के पास का है. जहां पर ट्यूशन पढ़ाकर पैदल घर जा रहे केशव सिंह को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि केशव सिंह हवा में 2 फीट उछल गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. केशव सिंह पेशे से सरकारी टीचर थे. हालांकि पुलिस के पास सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज है, जिस पर अभी तक आरोपी की तलाश नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को खोज रही है.

रेस लगाने के चक्कर में IPS श्वेता के बेटे की मौत

केशव सिंह का मामला इकलौता नहीं है इससे पहले लखनऊ गोमती नगर में रहने वाली एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे जो की सड़क पर स्केटिंग कर रहा था. उसे दौरान तेज रफ्तार कर रहे हैं टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. हाल के इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जो की सड़क पर रेस लगा रहे थे और कोई भी सामने आए उसको उड़ा देने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिसकर्मी को मारी दी थी टक्कर

लखनऊ के अवध चौराहे पर भी ऐसा ही एक वाक्य देखने को मिला. जिसमें एक भी अंदाज शख्स रॉन्ग साइड से और उसने यहां तक ट्रैफिक सिपाही अमित कुमार को ही उड़ा दिया. जिससे उनका कंधा ही फ्रेक्चर हो गया. आरोपी कार लेकर फरार हो गया. आरोपी कार चालक अभिषेक दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ में ही एक तेज़ रफ़्तार कार सवार ने ज्नेश्वर मिश्रा पार्क के मेन गेट स्थित गेट की बाउंड्री में कार चढ़ा दी. कर की रफ्तार इतनी तेज की बाउंड्री को तोड़ते हुए सीधे गेट के सामने बने पार्क के अंदर घुस गई हालांकि कार चालक को अस्पताल एडमिट कराया गया इसके बाद चालान भी किया गया है.

मामलों को रोकने के लिए पुलिस कर रही ये तैयारी

हालंकि उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग ऐसे तेज रफ्तार चलने गाड़ी चलाने वाले ओवर स्पीडिंग और बार-बार ट्रैफिक के नियम को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. तकरीबन ऐसी गाड़ी मालिकों की सूची तैयार कर ली गई है. ड्राइविंग लाइसेंस की कैंसिल की जाएगा उनके ऊपर एफआईआर भी की जाएगी इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है. परिवहन के मुताबिक, जनवरी से लेकर अक्टूबर तक सड़क पर साथ विभिन्न वाहनों द्वारा के अपराध करने पर करीब 19000 चालान हुए हैं. इनमें से ड्रंक एंड ड्राइव ओवर स्पीडिंग मोबाइल फोन के इस्तेमाल बार-बार नियमों की धज्जियां उड़ने वाले 1747 मामले सामने आए हैं, जो अभी तक पेंडिंग है. जिनकी लिस्ट बनाकर कार्रवाई की जानी है.

ADVERTISEMENT

लखनऊ पुलिस के स्टंट करने वालों पर नजर

लखनऊ ईस्ट जोन एडीसीपी अली अब्बास के मुताबिक ओवर स्पीडिंग को कंट्रोल करने के लिए हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं एफआईआर लिख रहे हैं. अब जगह पर जहां पर लोग स्टंट करते हैं स्पीड तेज होती है वहां पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस की बेरीकेटिंग खड़ी कर दी गई है.  साथ-साथ हमने अलग-अलग विभाग लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी आवास विकास से बातचीत करके प्लान तैयार किया है.  जिन के बार-बार चालान हो रहे हैं उनकी चिन्हित करके उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को प्रपोज किया है. साथ ही उनका लाइसेंस कैंसिल करने के लिए बात कही है जो सोशल मीडिया पर रील बनाते हैं या स्टंट करते हैं. उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ऐसे लोगों से गुजारिश है की यातायात के नियमों का वायलेशन ना करें नहीं तो बड़ी कार्रवाई अप पुलिस के द्वारा की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT