कमिश्नर आंजनेय, SHO अनिल सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश बिष्ट... वोटिंग के बीच अखिलेश क्यों लाए इन अफसरों की लिस्ट?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर पुलिस द्वारा वोटरों को रोकने का आरोप लगाया है. सपा के आरोपों के बीच अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने उन पुलिसकर्मियों ने नाम तक लिए और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. 

अखिलेश ने लिया इन अधिकारियों का नाम

उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बीजेपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले वो लोग हैं वे खुद गड़बड़ करा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख ने कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर का नाम लिया और कहा कि ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.

प्रेम कॉन्फ्रेंस में भड़के सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि,  'इस चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कोर्ट का फैसला कल को इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ ही आएगा. मुझे उम्मीद है की चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.' अखिलेश ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है. ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे. अखिलेश ने कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT