मीरापुर में वोटिंग के बीच बवाल हुआ तो चंद्रशेखर ने सीधे DM को लगाया फोन फिर दिया 12 बजे वाला अल्टीमेटम

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UP UpChunav
UP UpChunav
social share
google news

UP News: आज उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह से ही मतदाता वोटिंग कर रहे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा उपचुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां वोटिंग के दौरान भारी हंगामा हुआ है और पथराव भी किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मीरापुर के ककरौली में भीड़ ने पथराव किया है. इस दौरान यहां भारी हंगामा और बवाल हुआ है. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसबल फौरन एक्टिव हुआ और उसने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया है. इस दौरान यहां काफी अफता-तफरी देखने को मिली है. इसी बीच अब नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी इसको लेकर एक्टिव हो गए हैं,

एसएसपी मौके पर पहुंचे

बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसएसपी आगे आए हैं. भारी पुलिसबल के साथ एसएसपी मौके पर हैं और अराजकतत्वों को काबू किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चंद्रशेखर ने मीरापुर में प्रशासन को दिया 12 बजे का अल्टीमेटम

नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने भी मीरापुर में प्रशासन को 12 बजे तक का अल्टीमेटम दे दिया है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, ये चुनाव नहीं हो रहा है, गुंडागर्दी हो रही है. डरी हुई सरकार जनता के मतों के साथ डकैती कर रही है. आजादी के इतने सालों बाद आप पहली बार देख सकते हैं कि मीरापुर, कुंदरकी में मुस्लि्म बाहुल्य गांवों के बाहर बैरेकेडिंग कर दी गई है. न कोई अंदर से बाहर जा सकता है और न बाहर से अंदर आ सकता है, ऐसा आपातकाल में होता है. कोई बूथ पर जा रहा है उसकी पर्ची छीन ले रहे हैं, कोई सवाल पूछ रहा है तो लाठी मार रहे हैं. कोई रिकॉर्ड कर रहा है, तो उसका मोबाइल छीन ले रहे हैं. 

मुस्लिमों और दलितों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा- चंद्रशेखर

उन्होंने आगे कहा, किछौरा, किशनपुर और 12-13 ऐसे गांव हैं जहां पर पुलिस मुसलमानों और दलितों को वोट नहीं डालने दे रही है. पुलिस को पर्ची चेक करने का कोई अधिकार नहीं है. पीठासीन अधिकारी और उनकी जांच करेंगे. पुलिस पर्ची सही होने के बाद पर्ची छीन रही है और धक्का देकर भगा रही है. आज पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर हे हैं. मेरे पास 50 रिकॉर्डिंग है, जिसमें लोग शिकायत कर रहे हैं. मीरापुर में आजाद समाज पार्टी के मजबूत होते ही पुलिस रात में एक्टिव हो गई. 

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा,

मैंने जिलाधिकारी को चार फोन कर लिए कोई नहीं उठा रहे. मुजफ्फरनगर के डीएम फोन नहीं उठा रहे. गांव के लोग सड़क पर गए. हम किससे कहें. डीएम, आरओ, एसएसपी, डीआईजी आईजी को कह सकते हैं. मैं 12 बजे तक इंतजार करूंगा, अगर सरकार के आदेश पर ये अधिकारी ऐसे ही भाजपा का एजेंट बने रहे तो मैं मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पहुंचूंगा और धरना दूंगा.

रालोद उम्मीदवार ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले मीरापुर से  एनडीए गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी की आरएलडी (रालोद) से प्रत्याशी मिथलेश पाल ने वोटिंग के समय मीडिया से बात की थी. इस दौरान उन्होंने फर्जी वोटिंग और पुलिस पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था, यहां बाहर से लोग बुलाए गए हैं. बाहर के लोग मदरसों और मस्जिदों में ठहरे हुए हैं.

ADVERTISEMENT

मिथलेश पाल ने कहा था, पुलिस हमारे लोगों को भगा रही है और दूसरे लोगों का सहयोग कर रही है. फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है. पुलिस बुर्के को नहीं देख रही है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT