कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को आया गुस्सा, हटा दी पुलिस की बैरिकेड फिर ये हुआ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

SP candidate Haji Rizwan got angry in Kundarki
SP candidate Haji Rizwan got angry in Kundarki
social share
google news

Kundarki by poll: कुंदरकी उपचुनाव में वोटिंग के दौरान एक बवाल की जानकारी सामने आ रही है. असल में कुंदरकी में पुलिस से उलझते हुए सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और उनके समर्थक पुलिस से हॉट टॉक करते आ रहे नजर रहे हैं. सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस की ओर से हो रही चेकिंग के बाद अंदर जाने की इजाजत देने को गलत बताते हुए विरोध कर रहे हैं. वायरल वीडियो कुंदरकी विधानसभा में भीकनपुर गांव का बताया जा रहा है. 

समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले को बड़ी जोर-शोर से उठाया है. सपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है, "मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा वोटर पर्ची की चेकिंग के नाम पर मतदाताओं परेशान किया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."  

आपको बता दें कि कुंदरकी उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 13.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कुंदरकी क्षेत्र में 60% से अधिक आबादी मुस्लिम समाज की है. यहां से सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. सत्ताधारी भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को उतारा है. 2022 में इस सीट से सपा के जियाउर्रहमान बर्क जीते थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. 1993 में भाजपा ने यहां से जीत दर्ज की थी उसके बाद से सपा और बसपा ने इस सीट पर अपने पैर जमाए हुए हैं. 

उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT