खोखेबाजी को हरा देंगे... महाराष्ट्र के लिए ये बात बोल अखिलेश ने जारी कर दी अपनी फाइनल अपील
Akhilesh Yadav on Maharashtra election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार यानी 18 नवंबर को प्रचार समाप्त हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए अपनी फाइनल अपील जारी कर दी है.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav on Maharashtra election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार यानी 18 नवंबर को प्रचार समाप्त हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए अपनी फाइनल अपील जारी कर दी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन- महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. आपको बता दें कि अखिलेश यादव की सपा महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के गठबंधन महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है.
अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से पहले एक्स पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के एक हिस्से में अखिलेश ने लिखा है कि, 'महाराष्ट्र के लोग 20 नवंबर को भारी संख्या में वोट डालकर, महाराष्ट्र के मान-सम्मान, भाईचारे, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को हराएंगे. दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को भी करारी शिकस्त मिलेगी. जिस भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा, उनके दिन अब पूरे हुए. बच्चियों के मान को भंग करनेवालों को राजनीतिक प्रश्रय देनेवाले हारेंगे. महाराष्ट्र की जागरूक और तरक़्क़ी पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को हरा देगी और साथ ही भाजपा और उनके संगी-साथियों के लिए महाराष्ट्र के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद कर देगी.'
अखिलेश यादव के इस पोस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी में है. यहां के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अजित पावर की रांकापा के गठबंधन वाली महायुति सरकार चुनावों से पहले महिलाओं के लिए अपनी ‘लाडकी बहिन योजना’ के सहारे मतदाताओं को साधने में लगी है. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ढाई साल तक सत्ता में रही, लेकिन जून 2022 में शिंदे और अन्य नेताओं ने बगावत कर दी और इसे गिरा दिया गया.
पिछले साल, अजित पवार ने भी कई राकांपा विधायकों के साथ पार्टी में बगावत कर दी थी और महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए थे. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर होने वाली वोटिंग में 9.7 करोड़ लोग वोटर्स हैं. यह ध्यान देने वाली बात होगी कि आखिर महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत इस बार कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT