अखिलेश ने किया ऐसा दावा जिससे भाजपा खेमे में मची हलचल! बोले- उपचुनाव के बाद होगा बड़ा खेल
अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छीन ली जाएगी.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छीन ली जाएगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समाज में ‘नफरत का बारूद’ बिछा रहे हैं और भेदभाव कर रहे हैं तथा दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के लोग उन्हें हटाने के लिए उनकी कुर्सी तक 'सुरंग' खोद रहे हैं.
यादव ने कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जनसभाओं को सम्बोधित कर सपा और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की प्रत्याशी शोभावती वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा, 'जनता ने लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को रिकॉर्ड मतों से जिताकर भाजपा को उत्तर प्रदेश में नम्बर दो की पार्टी बना दिया. जबसे भाजपा लोकसभा चुनाव हारी है, इनके नेताओं को नींद नहीं आ रही है. प्रदेश में नौ सीट पर हो रहा उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. भाजपा उपचुनाव तो हारेगी ही, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी हारेगी। उसके बाद मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जी की कुर्सी छिन जायेगी.'
सपा अध्यक्ष ने दावा किया, 'मुख्यमंत्री जी समाज में नफरत का बारूद बिछा रहे हैं. भेदभाव कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के लोग उन्हें हटाने के लिए उनकी कुर्सी तक सुरंग खोद रहे हैं. इनके उपमुख्यमंत्री दिल्ली का गाना बजा रहे हैं.' यादव ने कहा कि जबसे सपा ने पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा दिया है, मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने पीडीए को कुछ नहीं दिया और वे पीडीए से नफरत करते हैं.
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा को निशाने पर लेते हुए दावा किया, 'ये जो अंग्रेजों के विचार वंशी हैं, सब उल्टा काम कर रहे हैं. समाज में नफरत घोल रहे हैं. कटुता फैला रहे हैं. दूरियां पैदा कर रहे हैं. वे पीडीए की एकजुटता से डरे हैं. उपचुनाव में हार के डर से हिले हुए हैं.” सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री अब अधिकारियों को आगे कर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस बार जनता और समाजवादी पार्टी तैयार है तथा जनता भाजपा को हरायेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT