सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, CM योगी पर किया था आपत्तिजनक टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है. लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद सुशीला सरोज और अनुराग भदौरिया की ससुराल वाले घर…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है. लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद सुशीला सरोज और अनुराग भदौरिया की ससुराल वाले घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. अनुराग भदौरिया के कोर्ट में पेश नहीं होने के कोर्ट में पेश नहीं होने पर सीजेएम लखनऊ ने संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया है. बता दें कि फिलहाल सपा नेता अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं.
बता दें कि टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज कराया था.
वहीं नोटिस चस्पा किए जाने पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह मकान और फार्म हाउस मेरे नाम पर है, मैंने खरीदा है. मेरे घर पर काम करने वाले ने मुझे नोटिस के बारे में बताया. बता दें कि सुशीला सरोज, अनुराग भदौरिया की सास हैं. उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक रूप से परेशान कया जा रहा है, पुलिस ने मुझसे पूछा नहीं कि ये किसका घर है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दिसंबर 2018 में एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम के दौरान भी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से भिड़ गए थे.
दरअसल, सपा नेता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. जिसके पाद बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है. अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 153ए,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट लिखी है.
‘मुंह में खैनी भरे रहने वाला क्या करेगा विकास की बात’, ये क्या कह बैठे अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT