मंदिर दान पेटी से ₹1.9 करोड़ लेकर फरार हुआ ठेकेदार, मथुरा पुलिस घर पहुंची तो बोरे मे मिले 71 लाख

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

Mathura
Mathura
social share
google news

UP News: मथुरा के गोवर्धन में एक ऐसा  मामला सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, यहां एक मंदिर का देखभाल करने वाला ठेकेदार ही दान में मिले 1 करोड़ 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.  

बताया जा रहा है कि ठेकेदार दान के पैसों को बैंक में जमा करवाने के लिए ले जा रहा था. मगर वह ना तो पैसे लेकर बैंक पहुंचा और ना ही वापस लौटा. जैसे ही ये खबर मंदिर प्रशासन को पता चली, हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. बता दें कि पुलिस ने ठेकेदार के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.

गायब हो गए दान में मिले रुपये

ये मामला मथुरा के प्रसिद्ध गिरिराज जी मुकुट मुखारविंद मंदिर का है. यहां मंदिर में दान की गई 1 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि को लेकर मंदिर की देखभाल करने वाला ठेकेदार ही फरार हो गया. मामले की जांच जब पुलिस ने की तो ठेकेदार के घर से ही 71 लाख रुपये बरामद किए गए. रुपये ठेकेदार के घर में बोरियों में रखे मिले. मगर ठेकेदार का कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मंदिर समिति के अधिकारी, जिन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.

कौन है आरोपी?

आरोपी ठेकेदार की पहचान दिनेश चंद के तौर पर हुई है. वह गोवर्धन के दसविसा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ठेकेदार मंदिर से बैंक की तरफ निकला, उसने अपना फोन बंद कर लिया और वह 1 करोड़ 9 लाख रुपये लेकर गायब हो गया.

मामले की जानकारी होते ही पुलिस एक्शन में आ गई. फिर पुलिस ने ठेकेदार के घर की जांच की, तो हैरान रह गई. ठेकेदार के घर में रखी बोरियों में पुलिस को 71 लाख 92 हजार रुपये मिले. ठेकेदार के घर मिले नोटों की गिनती मशीन से करवाई गई.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर एसपी देहात ने क्या बताया? 

इस पूरी घटना को लेकर एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने बताया, 'घटना संज्ञान में आई है.  आरोपी  ठेकेदार की पत्नी ने खुद पुलिस को फोन किया और घर में रखे पैसों को बरामद करवाया. ठेकेदार के घर से फिलहाल 72 लाख के आस-पास रुपये मिले हैं. बाकी की रकम का पता अभी नहीं चला है. मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और ठेकेदार को भी खोजा जा रहा है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.'

(नई सूचनाएं और तथ्य सामने आने के बाद इस स्टोरी को अपडेट किया गया है.)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT