मैप दिखाता रहा सही है रास्ता, आधा टूटा था पुल और फिर...बरेली हादसे में मृतकों के परिवार ने किया ये खुलासा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Bareilly Incomplete Bridge Car Accident
Bareilly Incomplete Bridge Car Accident
social share
google news

Bareilly Incomplete Bridge Car Accident : उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए एक हादसे की चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है. यहां बीते रविवार को एक कार पुल से रामगंगा नदी में गिर गई और इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि वो लोग एक शादी में जा रहे थे और मोबाइल पर गूगल मैप के रास्ते जा रहे थे. लेकिन मैप उन्हें अधूरे पुल का रास्ता दिखाया और ये हासदा हो गया. पूरे देश में इस हादसे को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.सोशल मीडिया पर बहस छीड़ गई कि अधूरे पुल पर कार का जाना और इतने बड़े हादसे होने के लिए जिम्मेदार कौन है?

परिवार के लोगों उठाए से सवाल

बता दें कि बदांयू के दातागंज से बरेली जनपद के फरीदपुर को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण कराया गया था. पुल 2022 में बनकर तैयार हुआ और 2023 में पुल पर वाहन दौड़ने लगे थे. कुछ महीने बाद ही बाढ़ आई और 2023 जुलाई में पुल की अप्रोच रोड पूरी तरह से बह गई. इसके बाद से रामगंगा नदी पर बने इस पुल की कोई सुध नहीं ली गई. यह टूटा ही पड़ा रहा. यही टूटा पुल 3 लोगों की जान ले लिया.रविवार को हुए कार हादसे के मामले में लोक निर्माण विभाग के चार लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द मुक़दमा दर्ज हुआ है. पुलिस को दी गई तहरीर में गूगल मैप्स के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी ज़िम्मेदार माना गया है.

PWD विभाग ने दी ये जानकारी

हादसे के बाद पुल के पास मिट्टी पड़ चुकी है और सरकारी कर्मचारियों ने सूचना बोर्ड भी लगवा दिए हैं. वहीं यूपी तक से बात करते हुए मृतक के परिवार के लोगों ने PWD विभाग को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.  पीडबल्यूडी मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि, 'प्रारंभिक जांच में पांचों अभियंताओं की लापरवाही सामने आई है. उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेज दी गई है. अब क्या कार्रवाई होनी है? यह मुख्यालय तय करेगा.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT