मोबाइल पर मैप देखकर शादी में जा रहे थे तीन दोस्त, अचानक खत्म हुआ पुल और नीचे गिरी कार, सभी की मौत
Bareilly News : उत्तर प्रदेश में बरेली में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे ने जीपीएस सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Bareilly News : उत्तर प्रदेश में बरेली में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे ने जीपीएस सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस हादसे में शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई. परिवारजनों का दावा है कि यह हादसा जीपीएस सिस्टम के कारण हुआ, क्योंकि कार जीपीएस के बताए रास्ते पर चल रही थी. पहालांकि, हादसा जीपीएस सिस्टम के चलते हुआ या नहीं, इसको लेकर पुलिस ने बयान नहीं जारी किया है.पुलिस का बस इतना कहना है कि रामगंगा पुल के नजदीक एक गाड़ी पुल से गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई. परिजनों का दावा है कि हादसा जीपीएस सिस्टम के चलते हुआ. क्योंकि कार जीपीएस सिस्टम के सहारे ही जा रही थी.
अचानक खत्म हुआ पुल और नीचे गिरी कार
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, रामगंगा पुल के निकट यह हादसा हुआ, जहां एक गाड़ी पुल से गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फरीदपुर और दातागंज बदायूं की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर तीन लोगों के शव बरामद किए. प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि पुल अधूरा होने के कारण कार नदी में जा गिरी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुल से कार गिरने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों के परिवारजनों का कहना है कि सभी लोग जीपीएस के सहारे ही रास्ता तय कर रहे थे और अचानक पुल खत्म होने के कारण हादसा हुआ. परिवार वालों का आरोप है कि संबंधित विभाग ने सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की है, जिस कारण यह पुल अधूरा छोड़ा गया और कोई सतर्कता के संकेतक भी नहीं लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT