अमेरिका से PHD, पिता IRS और खुद बड़ी कंपनियों में अफसर रहा…फर्जी आईपीएस अनिल की गजब कहानी

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

ghaziabad news
ghaziabad news
social share
google news

UP News: गाज़ियाबाद पुलिस की हिरासत में खड़े इस शख्स को कल तक बड़े-बड़े अधिकारी सेल्यूट किया करते थे और इसके स्वागत के लिए पुलिसकर्मी तैयार रहते थे. मगर इस शख्स की जो सच्चाई पुलिस के सामने आई है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. करीब 68 साल का अनिल कटियाल खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहा था और अपने दोस्त पर दर्ज मामले को निपटाने की कोशिश कर रहा था. 

अनिल कटियाल ने पिछले दिनों ही खुद को 1979 बैच के मणिपुर कैडर का आईपीएस ऑफिसर बताक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा से मुलाकात की थी और एक मामले में पैरोकारी की थी. इस दौरान अनिल ने खुद को सीबीआई, आईबी समेत कई बड़े अधिकारियों का दोस्त भी बताया था.

पुलिस कमिश्नर ने बकायदा इसको चाय पिलाई और साथ में फोटो भी क्लिक हुआ. मगर इसके जाते ही पुलिस कमिश्नर को इसपर शक हो गया. पुलिस अधिकारी ने जब जांच करवाई तो मणिपुर के 1979 बैच में कोई भी आईपीएस अधिकारी अनिल काटयाल के नाम का नहीं था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

काफी पढ़ा लिखा है ये ठग

बता दें कि आरोपी अनिल काटयाल काफी शातिर फर्जीबाज है. मगर ये काफी पढ़ा-लिखा है. इसने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलिज से पढ़ाई की है और अमेरिका में पीएचडी भी की है. इसके पिता खुद एक आईआरएस अधिकारी रहे हैं. अनिल खुद कई बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर रहा है. 

बता दें कि पिछले कई सालों से अनिल यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में खुद को फर्जी आईपीएस बताकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहा था. ये अपनी फर्जी पहचान के जरिए बड़े-बड़े अधिकारियों को लंच-डिनर के लिए अपने घर बुलाता और काम निकलवाने की कोशिश करता.

ADVERTISEMENT

साल 2015 के बाद से जब यह एक बड़ी कंपनी में काफी बड़े पद से रिटायर हुआ, तभी से इसने खुद को फर्जी आईपीएस बताकर फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अनिल और इसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT