झांसी में 10 बच्चों की मौत पर सामने आया मुख्यमंत्री योगी का पहला रिएक्शन, रात भर CM ने क्या-क्या किया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

CM Yogi
CM Yogi
social share
google news

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुए हादसे ने पूरे सूबे में गम का माहौल पैदा कर दिया है. बता दें कि यहां शुक्रवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मिलेगी. इस हादसे को लेकर सीएम योगी का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बयान में कहा गया है, "घटना में असामयिक मृत्यु का शिकार हुए नवजात शिशुओं के माता-पिता को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है." 

 

 

रात भर सीएम योगी लेते रहे अपडेट

बयान में कहा गया है कि शुक्रवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा. बताया गया है कि मुख्यमंत्री रात भर घटनास्थल से हर पल की जानकारी लेते रहे.  \

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं.  ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है."

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT