मेरठ में बिना वेरीफाई किए पासपोर्ट में लगा लगा दी मुहर...दुबई भाग गए लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर!

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

lawrence
lawrence
social share
google news

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां  पुलिस एक बड़ी लापरवाही सामने आई है.  मेरठ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों के फर्जी पासपोर्ट को बिना एड्रेस वेरिफिकेशन के मंजूरी दे दी गई. इस लापरवाही के बाद, बिश्नोई गैंग के शूटर दुबई पहुंच गए. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जब जांच हुई, तो इस मामले का खुलासा हुआ. खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर जांच हुई तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद अब पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने वाले आरोपी सिपाही संदेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है.

पासपोर्ट वेरिफिकेशन में लपरवाही

दरअसल, राजस्थान के रहने वाले राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामले में लापरवाही साबित होने पर सिपाही को निलंबित किया गया है. राजस्थान के बीकानेर निवासी राहुल कुमार और महेंद्र कुमार गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हैं. उनके पासपोर्ट मेरठ के फर्जी पते पर तैयार किए गए और बाद में वे दुबई चले गए. आरोप था कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के लिए मेरठ के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनाए गए, और दोनों शूटर फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई पहुंचे.

दोनों पर दर्ज हैं कई मामले

खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर हुई जांच में पाया गया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए कोई सत्यापन नहीं किया गया था. जिन सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध थी, उन पर कार्रवाई की जा रही है. गाजियाबाद में एक साइबर कैफे चलाने वाले राजू वेद को भी गिरफ्तार किया गया, जो इस फर्जीवाड़े का हिस्सा था. आरोप था कि राजू ने राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी पासपोर्ट बनाए थे. दोनों बदमाशों पर राजस्थान के बीकानेर में कई मामले दर्ज हैं और वे फरार चल रहे थे. इस घटना के बाद, राजस्थान पुलिस ने मेरठ के तत्कालीन एसएसपी को अवगत कराया और मामले की जांच प्रारंभ हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT