kasganj Hadsa: कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी खोदने के दौरान टीला धंसने से 4 महिलाओं की मौत, कई घायल

देवेश सिंह

ADVERTISEMENT

Kasganj News
Kasganj News
social share
google news

Kasganj Accident latest News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (UP Kasganj) जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है. ये दुखद हादसा उस वक्त हुआ जब धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी लाने गईं महिलाओं पर मिट्टी का टीला धंस गया. इस हादसे में चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गईं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचने के निर्देश दिए.

कासगंज में बड़ा हादसा

कासगंज (Kasganj) में चल रहे सत्संग कार्यक्रम के आयोजन के लिए करीब एक दर्जन महिलाएं मिट्टी लेने के लिए एक टीले पर गईं थी. जैसे ही उन्होंने मिट्टी की खुदाई शुरू की, टीला अचानक धंस गया, जिसके चपेट में कई महिलाएं आ गईं. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने भी बुलडोजर की मदद से टीले की खुदाई कराई और ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला.

चार महिलाओं की मौत

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहाँ डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में पांच अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में कुल नौ लोग अस्पताल लाए गए थे, इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है और बाकी का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. यह हादसा गाँव में गहरा सदमा लेकर आया है तथा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ हैं. प्रशासन द्वारा सभी संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT