Jhansi News : चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने डसा, चीखा तो लोग डर गए, बोगी में मची भगदड़
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती ट्रेन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है. झांसी में चलती ट्रेन में यात्री को सांप के डस लेने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती ट्रेन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है. झांसी में चलती ट्रेन में यात्री को सांप के डस लेने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. झांसी से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे युवक को जनरल कोच में सांप ने डस लिया. इसके बाद पूरे कोच में भगदड़ मच गई. ट्रेन के ग्वालियर रुकने पर यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
जनरल कोच में यात्री को सांप ने डस लिया
बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी से होते हुए दिल्ली जा रही दादर-अमृतसर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब जनरल कोच में सफर कर रहे एक यात्री भगवानदास को सांप ने काट लिया. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानदास को ग्वालियर स्टेशन पर उतारा गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. रेलवे पीआरओ मनोज कुमार के अनुसार, कोच में किसी ने भी सांप को नहीं देखा और ना ही वहां कोई सांप मिला. फिलहाल यात्री की हालत में सुधार है.
भगवानदास, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के निवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं. रविवार को दिल्ली के लिए घर से खजुराहो-झांसी मेमू ट्रेन से झांसी पहुंचे. इसके बाद, वह दिल्ली जाने के लिए दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण, वह कोच के दरवाजे के पास खड़े हो गए. झांसी से प्रस्थान के बाद, ट्रेन जब डबरा और ग्वालियर के बीच थी, तो भगवानदास ने अचानक चीखना शुरू कर दिया. उनकी चीख-पुकार सुनकर बाकी यात्रियों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें सांप ने काट लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
RPF ने अस्पताल में भर्ती कराया
सहयात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके रेलवे को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने भगवानदास को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही सहायता पहुंचाई गई और भगवानदास को सुरक्षित अस्पताल पहुचांया गया. हालांकि, कोच में कोई सांप नहीं मिला और घटना की जांच की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की टीम सतर्क है.
ADVERTISEMENT