पिछले 8 साल से फर्जी दारोगा बन घूम रही थी रजनी दुबे, पकड़े जाने पर किया ये खुलासा
देवरिया पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को वर्दी पहनकर लोगों को भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार किया. महिला ने किराया बचाने के लिए वर्दी पहनने का किया खुलासा.
ADVERTISEMENT
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक महिला को फर्जी सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब महिला, दो बच्चों और एक व्यक्ति के साथ बाइक पर घूम रही थी. पुलिस ने महिला की वर्दी और पी-कैप को जब्त करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
किराया बचाने के लिए पहनती थी वर्दी
थाना खामपार के प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान रजनी दुबे के रूप में हुई है, जो देवरिया के निशानिया पैकौली गांव की रहने वाली है. गुरुवार को भींगारी बाजार में गश्त के दौरान पुलिस ने उसे सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में देखा. संदेह होने पर जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो रजनी ने बताया कि वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है और यह वर्दी उसने लखनऊ में ही सिलवाई थी.
रजनी ने पुलिस को बताया कि वह इस वर्दी का इस्तेमाल किराया बचाने के लिए करती थी ताकि लोगों पर भौकाल जमा सके. पुलिस ने उसके खिलाफ उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और बेल-बांड भरकर उसका चालान किया है.
8 साल से पहन रही थी दारोगा की वर्दी
रजनी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह पिछले 8 सालों से यह वर्दी पहनकर घूम रही थी. हाल ही में वह लखनऊ में केयर टेकर के रूप में काम कर रही थी. छठ पर्व के मौके पर वह अपने गांव आई थी और अपने पति को भींगारी बाजार बुलाया था. गुरुवार को जब वह अपने पति के साथ बाइक पर घर जा रही थी, तभी पुलिस ने उसे वर्दी में देखकर रोक लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गांव में पंडिताई करता है पति
रजनी का पति प्रभुनाथ दुबे क्षेत्र में पंडिताई का काम करते है. रजनी का कहना है कि उसने यह वर्दी सिर्फ लोगों को प्रभावित करने और अपने काम में सुविधा के लिए पहनी थी. पुलिस का कहना है कि अब मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इस वर्दी का इस्तेमाल कहीं किसी अन्य अवैध कार्य में तो नहीं किया.
देवरिया पुलिस ने महिला की वर्दी जब्त कर ली है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसीपी (नॉर्थ जोन) के अनुसार, महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की तहकीकात जारी है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या महिला ने किसी और अवैध गतिविधियों में भी इस वर्दी का उपयोग किया है.
ADVERTISEMENT