ताजमहल के मुख्य गुंबद की ओर जा रही थीं म्यांमार की आइमिंट, अचानक हो गई मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आई विदेशी महिला की मौत हो गई है. मुख्य गुंबद की सीढ़ियों पर अचानक विदेशी पर्यटक गिर पड़ी थी. अस्पताल ले जाते समय म्यांमार की पर्यटक की जान चली गई.
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने आई विदेशी महिला की मौत हो गई है. मुख्य गुंबद की सीढ़ियों पर अचानक विदेशी पर्यटक गिर पड़ी थी. अस्पताल ले जाते समय म्यांमार की पर्यटक की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार, म्यांमार की विदेशी महिला पर्यटक आइमिंट (67) अपने अन्य 10 सदस्यों के साथ ताजमहल घूमने आईं थीं. आइमिंट ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ रही थीं, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ते ही वह जमीन पर गिर गई.
आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस विदेशी पर्यटक आइमिंट के साथ आए अन्य लोगों से जानकारी कर रही है. म्यांमार की पर्यटक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है. म्यांमार एंबेसी को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. आगरा प्रशासन म्यांमार एंबेसी से लगातार संपर्क में है.
एसीपी (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि सुचना प्राप्त हुई कि म्यांमार की महिला पर्यटक ताजमहल के अंदर रैम्प पर गिर गई. CISF ने तत्काल व्हिलचेयर से एम्बुलेंस तक पहुंचाया. एम्बुलेंस से पहले शान्तिक मांगलिक और फिर एसएन भेजा गया, जहां से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद उनके घर परिवार से संपर्क कर शव को वापस भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT